पंडित मालवीय जी की जयंती मनाई
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा की अगुुवाई में गुरुवार को गांव सिमरौली में पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई और समाज के लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें याद किया।
संस्था के अध्यक्ष पंडित नानकचंद शर्मा व जिलाध्यक्ष अमरनाथ शर्मा ने पंडित मदन मोहन मालवीय के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि उनका एक-एक कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी है। स्वाधीनता संग्राम आंदोलन में उनकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता।
संस्था की ओर से असहाय लोगों को रजाई,कम्बल वितरित किए गए,तथा समाज सेवियों को शाल औढ़ा कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राजकुमार शर्मा,सुधाकर द्विवेदी,ब्रजेश शर्मा,रोहित शर्मा,नरेंद्र कौर,कांतिमल शर्मा आदि उपस्थित थे।
पंडित मालवीय जी की जयंती मनाई