पत्रकारों का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा
हापुड़, सीमन:दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरो पर एक महीने से ज्यादा दिनों से चल रहे कृषि कानूनों के विरोध में हिन्दुस्तान के सभी क्षेत्रों से आए किसानों के द्वारा चल रहे आंदोलन में कवरेज करने के लिए अनेक समाचारपत्रों के पत्रकार व अनेक न्यूज चैनलों के एंकर लगातार किसानों की समस्या को लेकर किसानों के बीच पहुंच रहे हैं।राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व राष्ट्रीय सैनिक संस्था के हापुड़ जिले के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेंद्र त्यागी से एक न्यूज चैनल की महिला एंकर ने बताया कि वह कवरेज करने के लिए वहां पहुंची तो कुछ लोगों ने उनके साथ अपशब्द कहे और फब्तियां कसी जिसको लेकर राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने हापुड़ में कवरेज करने के लिए आई महिला एंकर के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया ज्ञानेन्द्र त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था किसान आन्दोलन के समर्थन में हैं और कोई भी किसान ऐसी घटिया हरकत नहीं कर सकता लेकिन इस आंदोलन को बदनाम करने के लिए कुछ असामाजिक तत्व किसानों और किसान आन्दोलन को बदनाम करने के लिए किसानों के बीच पहुंच कर घटिया हरकत कर रहे हैं जो कि बिलकुल बरदाश्त नहीं कि जायेगी और कहा कि अभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ने की कटाई कर गेंहू की बुआई करने के बाद उत्तर प्रदेश के किसानों की गाजीपुर बार्डर पर संख्या में भारी भरकम भीड़ हो जाएगी जिसमें राष्ट्रीय सैनिक संस्था की महिला ब्रिगेड भी शामिल होगी और सरकार के नुमाइंदों से मांग की कि उन्हें भी किसानों के मुख्य नेताओं जैसे अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय संयोजक सरदार बीएम सिंह (जिसके अंतर्गत हिन्दुस्तान के लगभग तीन सौ के संगठन हैं ) महाराष्ट्र के किसान नेता राजू शेट्टी भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन (भानु) ठाकुर भानु प्रताप सिंह व कुछ और मुख्य किसान नेताओं का पैनल बनाकर उनसे बातचीत कर किसानों की समस्या को हल किया जाना चाहिए वहीं राष्ट्रीय सैनिक संस्था की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष सुमन त्यागी ने कहा कि एक ओर सरकार द्वारा चलाए जा रहे नारी सशक्तिकरण पर लगातार महिलाओं का सम्मान हो रहा है और दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व महिलाओं का अपमान करने पर तुले हैं जोकि कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था की महिला ब्रिगेड की जिला प्रवक्ता डा० सरगम अग्रवाल जिला सचिव प्राची खुल्लर जिला कोषाध्यक्ष पूनम उपाध्याय अनिता त्यागी संगीता चौधरी राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी विजय त्यागी व इंडियन मेन नर्सरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता मुकुल कुमार त्यागी मौजूद रहे।