शिक्षा सम्मेलन में छात्र व शिक्षक हुए सम्मानित

 शिक्षा सम्मेलन में छात्र व शिक्षक हुए सम्मानित

हापुड़,सीमन: जनपद हापुड़ के आर. एस. के. इंटर कॉलेज में शौर्य शक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को  शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया।

शिक्षा सम्मेलन में सैकड़ों छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

संगठन के अध्यक्ष  मेजर युद्धवीर सिंह सिसोदिया ने कहा कि शौर्य शक्ति फाउंडेशन की टीम हापुड़ जिले में शिक्षा सम्मेलन के माध्यम से छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, और अभिभावकों के बीच संवाद स्थापित करके शिक्षा का एक सकारात्मक वातावरण जिले में बनाया जा रहा है और मेधावी छात्र छात्राओं को जिले का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित करता है।

संस्थापक सदस्य आशुतोष शर्मा ने कहा कि शौर्य शक्ति फाउंडेशन के माध्यम से पिछले 5 वर्षों में हजारों छात्र- छात्राओं को और हजारों अध्यापकों को शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और जिले का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया जा चुका है। राष्ट्र निर्माण में सबसे अधिक योगदान अध्यापकों का होता है।

शिक्षा सम्मेलन का संचालन अंकित भड़ाना व नरेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से  किया। छात्र छात्राओं को जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया

मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटीएम मुजफ्फरनगर के निदेशक प्रमोद चौधरी, युवा मंत्रालय से पूर्व निदेशक कैप्टन सुभाष चंद्र, टेक्निकल यूनिवर्सिटीज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,  राणा, ऑस्कर विजेता स्नेहा, पीसीएस अधिकारी हरिंदर चपराना, कर्नल महकार सिंह नागर, ओंकार शर्मा, निशांत तिवारी, अंकित भड़ाना , नरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।