एक टीबी मरीज मिला
हापुड़, सीमन:टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा कार्यक्रम के पांचवे दिन बुधवार को जनपद के गढ़ में 42 छात्रों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें किसी भी व्यक्ति को लक्षण नहीं मिले कार्यक्रम में पाँच कार्यदिवस 1 मरीज टी0बी0 पॉजिटिव आया जिसका तुरन्त इलाज आरम्भ कर दिया गया कार्यक्रम में जिला छय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह जी जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा जिला पी0पी0एम0 समन्वयक सुशील चौधरी व एस0टी0एस0गजेन्द्र पाल सिंह एस0टी0एल0एस0 रामसेवक ब्रजेश कुमार व हसमत अली मौजूद रहे।