महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान हेतु जागरूक अभियान
हापुड़, सीमन:जिलाधिकारी अदिति सिंह के कुशल निर्देशन में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी हापुड़ व श्रम विभाग ने महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान के अंतर्गत जनपद के तीन विकास खंडों में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गये। विकासखंड हापुड़ के ग्राम जोगीपुरा, हसनपुर व सिंभावली के ग्राम सरूरपुर, दतियाना एवं विकास खंड गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम पलवाड़ा, पसवाड़ा में महिलाओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोबेशन लीगल अधिकारी निशा रावत के द्वारा महिलाओं को कोविड-19 से बचाव हेतु हेंड सैनिटाइजर एवं मास्क का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गयी।
तथा महिला कल्याण विभाग के द्वारा महिलाओं व बच्चों के प्रति हिंसा व अपराधों की रोकथाम से सम्बंधित क़ानूनों / हेल्पलाइन नंबर 181,1090,1098,112,1076,102,108 की जानकारी दी। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,पीड़िता क्षति पूर्ति योजना ,रानी लक्षमी बाई महिला बाल सम्मान कोष, वन स्टाप सेन्टर के अंतर्गत घरेलू हिंसा, भूली-भटकी महिलाओं को दी जाने वाली सहायता के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।