लोग समस्याएं लेकर समाधान दिवस पहुंचे

 लोग समस्याएं लेकर समाधान दिवस पहुंचे
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : नगर पालिका परिषद हापुड़ के सभागार में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपजिला मैजिस्टे्रट सत्य प्रकाश ने की।
   समाधान दिवस में सिकंदरपुर काकोड़ी की दलित बस्ती के इंद्रपाल ,सतवीर ,राजू सिंह,श्याम लाल आदि उपस्थित हुए और उन्होंने सड़क के दबंगों से मुक्त कराने की मांग की। गांव धनौरा के शिवराज त्यागी ने गांव दौमी के रेल ओवर ब्रिज पर उचित प्रकाश व्यवस्था की मांग की और कहा कि पुल पर अंधेरा होने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
  इसके अतिरिक्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर समाधान दिवस में उपस्थित हुए।