महावीर दल चुनाव कार्यक्रम की घोषणा
हापुड़, सीमन: श्री सतानत धर्म महावीर दल हापुड़ का त्रैवार्षिक चुनाव 17 जनवरी-2021 को होगा जिसके लिए प्रधान-1,उप प्रधान-2,मंत्री-1,उप मंत्री-2, कोषाध्यक्ष-1,नायक-1,सीनियर उपनायक-1,लेखा निरीक्षक-1 तथा कार्यकारिणी के सदस्य-9 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। 12 जनवरी-2021 मतदाता सूची का प्रकाशन,13 जनवरी-2021 मतदाता सूची पर आपत्ति,13 जनवरी-2021 मतदाता सूची का आपत्ति निस्तारण, 13 जनवरी-2021 मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश,13 जनवरी-2021 नामांकन पत्रों का वितरण, 14 जनवरी-2021 नामांकन पत्रों का जमा करना, 14 जनवरी-2021 नामांकन पत्रों की जांच,14 जनवरी-2021 नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन,15 जनवरी-2021 नामांकन पत्रों की वापसी, 15 जनवरी-2021 प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन,15 जनवरी-2021 नामांकन पत्रों की आपत्ति व जांच, 15 जनवरी-2021 प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन, 17 जनवरी-2021 मतदान यदि आवश्यक हुआ तो,17 जनवरी-2021 मतगणना एवं परिणाम। मतदाता सूची का शुल्क 100/- प्रति होगा तथा नामांकन फार्म प्रति 100/- शुल्क देय होगा। सभी कार्यक्रम श्री सनातन धर्म महावीर दल रजि० चंडी
महावीर दल चुनाव कार्यक्रम की घोषणा