सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर:हापुड़- गढ़ रोड स्थित गांव सिमरौली में हनुमान मंदिर के पास एक बाइक पर सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकारण एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को चिकित्सकों ने किया मेरठ रेफर कर दिया है।
बता दें कि गांव सिंभावली निवासी हीरे पुत्र तेज सिंह व वीर सिंह बुधवार की देर शाम दोनों बाइक पर सवार होकर हापुड़ से अपने गांव सिंभावली लौट रहे थे कि जैसे ही वे थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरौली के हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिसकारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को राहगीरों ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने वीर सिंह को मृत घोषित कर दिया और हीरे को मेरठ के लिए रेफर कर दिया।