देखें मंगलवार को कहां-कहां घुसा कोरोना

देखें मंगलवार को कहां-कहां घुसा कोरोना
हापुड़, सीमन :  कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन न करना लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है और कोरोना वायरस की चपेट में आने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार की सुबह तक कोरोना संक्रमित 12  मरीज मिले है,जो इस प्रकार है। बीच पट्टी पिलखुवा में एक,बाबूगढ़ छावनी में एक,आर्य नगर पिलखुवा में एक,तगासराय हापुड़ में दो,ज्वाला नगर हापुड़ में एक,स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ में एक,नई शिवपुरी हापुड़ में एक,करीम नगर हापुड़ मे ंएक,नवज्योति कालोनी हापुड में एक,शाहपुर जट में एक,भद्दस्याना में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।