हापुड़ में नकली शराब बनाते थे,पकड़े गए

हापुड़ में नकली शराब बनाते थे,पकड़े गए
हापुड़, सीमन:जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने  एक ठिकाने पर छामा मार कर नकली शराब तैयार कर दूर-दूर तक सप्लाई करने वाले एक कारखाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने करीब 15 लाख रुपए मूल्य की नकली शराब,खाली बोतल,रेपर,यूरिया,स्टीकर बार कोड तथा सैंट्रोकार बरामद की है। इस सिलसिले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य फरार हो गए।
   पुलिस ने बताया कि एक सूचना को सटीक मानकर पुलिस ने सदरपुर पैट्रोल पम्प के पास एक ठिकाने पर छापा मारा तो पुलिस दल हैरान रह गई। ठिकाने पर योजनाबद्ध तरीके से नकली शराब तैयार कर सप्लाई करने के धंधे की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके से 616 भरी बोतल अंग्रेजी शराब,रायल स्टेज नकली,82 पव्वे मिस इंडिया मार्का देशी शराब,157 स्टीकर बार कोड होलोग्राम,25 खाली बोतल,126 बोतल ढक्कन,रेपर,15 कि.ग्राम यूरिया,एक सैंट्रोकार बरामद की है।
    पुलिस ने मौके से बहादुरगढ़ के गांव डेहरा के महेंद्र सिंह,मोहित कुमार,अवतार उर्फ गोलू तथा फर्रुखाबाद के योगेश को गिरफ्तार कर लिया,जबकि दो अन्य फरार हो गए। आरोपियों ने नकली शराब तैयार करके बेचना स्वीकार किया। उन्होंने पुलिस को उन ठिकानों की भी जानकारी दी है,जहां आरोपी जनपद हापुड़ में सप्लाई करते थे।