पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों से बीस लाख का माल बरामद
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने अंतर्रजनपदीय चोरों क एक गिरोह का पर्दाफाश करके 16 बदमाशों को गिरफ्तार कर करीब 20 लाख रुपए मूल्य का चोरी का सामान,हथियार व वाहन बरामद किए है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि थाना हाफिजपुर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ महमूदपुर नहर पुलिया पर गश्त कर रहे थे कि बदमाशों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए आरोपियों ने गांव मोरपुर के आधार इंटरनेशनल स्कूल में 6 नवम्बर को सनसनीखेज चोरी की घटना में हाथ होना स्वीकार किया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे व उनक निशानदेही पर एक पिकअप बुलेरो,एक छोटा हाथी,एक बाइक,24 छत के पंखे,6 छोटी-बडृी बैटरी,पिं्रटर,सोलर चार्ज,मोटर,सीपीयू,एलईटी,तमंचे, चाकू व कारतूस बरामद किए है।
बदमाश पहले रैकी करते थे और वाहन व तमंचों के साथ रात को चोरी की घटना को अंजाम देते थे, यदि कोई विरोध करता था तो गोली चलाने से भी नहीं चूकते थे। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी भी शामिल है। आरोपियों ने जनपद बुलंदशहर,नोएडा,गाजियाबाद व मेरठ में चोरी की घटनाओं में हाथ स्वीकार किया है।
आरोपियों की पहचान थाना बाबूगढ़ के गांव बाडली के बादसालिम,साहिद,हैदर,जमील, बिलाल, मेहराज,तालिब,नदीम, अफजाल,सुल्तानपुर के राशिद,शोएब,शाहिनबाग दिल्ली का शकील,गाजियाबाद के डासना का युसूफ,हापुड़ के गंाव गोंदी का फरमान है।
पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों से बीस लाख का माल बरामद