पुलिस ने रोकी किसान जागरुक यात्रा

पुलिस ने रोकी किसान जागरुक  यात्रा
हापुड़, सीमन : समाजवादी पार्टी की किसान जागरुक यात्रा को बुधवार को हापुड़ के जैन कन्या पाठशाला के निकट पुलिस ने आगे बढऩे से रोक दिया।
   सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख की अगुवाई में किसान जागरुक यात्रा बुधवार को गांव शाहपुर फगौता से शुरु होकर तुमरैल,गिरधरपुर,रामपुर होते हुए जैसे ही हापुड़ पहुंची तो पुलिस ने यात्रा को बढऩे से रोक दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है और उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव आगे है।
   इस मौके पर इकबाल कुरैशी,अरशद इकबाल,संजय यादव,पुनीत तोमर,माधव शर्मा,सुलतान खां आदि थे।