कोविडशील्ड की वैक्सीन पहुंची हापुड़, 16 से शुरू होगा टीकाकरण

 कोविडशील्ड की वैक्सीन पहुंची हापुड़, 16 से शुरू होगा टीकाकरण

हापुड़, सीमन:कोविड-19 वैक्सीन के इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गयी हैं। मेरठ मंडल के जनपद हापुड़ के लिए कोविड वैक्सीन कोविडशील्ड की पहली खेप जनपद हापुड़ में गुरुवार को पहुंच गयी है। वैक्सीन को पुलिस सुरक्षा में जिले के 4 स्थानों पर पहुंचाया जाएगा और जनपद में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जनपद के 25 स्थानों पर 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। पहले दिन 400 लोगों को टीका लगाया जाएगा।

   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण से पूर्व जिले में दो बार माकड्रिल व ड्राई रन का आयोजन किया जा चुका है, जो पूरी तरह सफल रहा है।जनपद में 400 प्राईवेट व सरकारी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रथम चरण में टीका लगाया जायेगा। जिले के प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का लगातार बैठकों का दौर चल रहा है।अभियान के दौरान किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए अधिकारी पूरी तरह सतर्कता बरत रहे हैं और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।शासन से भी व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है।

डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना नियंत्रण के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन के लिए जनपद में 25 स्थानों को चिन्हित किया गया है। इन सभी का डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए दो चरणों में मॉकड्रिल (ड्राई रन) का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद को 8750 कोविड-19 की वैक्सीन प्राप्त हुई है जिससे जनपद के 400 लाभार्थी लाभान्वित किए जाएंगे 16 जनवरी 2021 को जनपद के चिन्हित 4 स्थलों जिसमें जीएस मेडिकल कॉलेज, कोठी गेट टी पी टी, संयुक्त चिकित्सालय एवं उप स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ा ब्लॉक सिंभावली में 400 लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। जनपद के चिन्हित चारों स्थानों पर प्रत्येक स्थान पर 100-100 लाभार्थी को टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण हेतु कोविन पोर्टल से प्राप्त सूची के आधार पर ही टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण की सूचना लाभार्थी के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से दी जाएगी। टीकाकरण करने हेतु लाभार्थी को एक फोटो, आधार कार्ड साथ रखना होगा।