3 व 4 जनवरी को बंद रहेगा रेल फाटक
हापुड़, सीमन : बाबूगढ़ सेक्शन का फाटक संख्या 70सी तीन व चार जनवरी को बंद रहेगा। उत्तर रेलवे हापुड़ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि बाबूगढ़ सेक्शन में कार्य होने की वजह से फाटक संख्या 70 सी को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस फाटक के निकट रेलपथ मरम्मत का कार्य तीन व चार जनवरी को चलेगा। फाटक तीन जनवरी को सुबह आठ से चार जनवरी शाम छह बजे तक बंद रहेगा। मरम्मत कार्य के दौरान फाटक से गुजरने वाला सड़क यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। इस फाटक से गुजरने वाले सड़क यातायात को वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत फाटक संख्या 74 स्पेशल व 75 स्पेशल से निकला जाएगा।
3 व 4 जनवरी को बंद रहेगा रेल फाटक