पटेल नगर में फिर पहुंचा कोरोना,6 इलाके अनसील

 पटेल नगर में फिर पहुंचा कोरोना,6 इलाके अनसील
हापुड़, सीमन :  हापुड़ में कोरोना के मंगलवार की सुबह तक पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जो इस प्रकार है। चकसेनपुर बाबूगढ़ में एक,कस्बा बाबूगढ़ में दो,पटेल नगर हापुड़ में दो। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है। जबकि जिला प्रशासन ने छह इलाकों को अनसील किया है। ये इलाके है। शिवपुरी हापुड़,भीमनगर हापुड़,नई आबादी पिलखुवा,गढ़मुक्तेश्वर कस्बा,मंडी हाऊस हापुड़,दौमी हापुड़।