हापुड़ में मिले 6 कोरोना रोगी
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण का जो प्रकोप कम होता नजर आ रहा था,अब मकर संक्राति पर मिले 5 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इस भ्रम को फिर तोड़ दिया। गुरुवार को रघुनाथपुर हापुड़ से एक,कोठी गेट हापुड़ से तीन,गांव खेड़ा से एक तथा सिम्भावली मिल से एक मरीज कोरोना संक्रमित मरीज मिला है सभी रोगियो को आईसोलेेट किया गया है।
हापुड़ में मिले 6 कोरोना रोगी