मतदान दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

 मतदान दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
हापुड़, सीमन : ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसएसवी इंटर कालेज,हापुड़ में प्रार्थना स्थल पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए मतदान करने संबंधी शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान के माध्यम से ही हम 5 सालों के लिए सत्ता का चयन कर सकते है। मतदान हमें अपनी जाति,अपने निज स्वार्थ के वशीभूत होकन नहीं अपितु सही उम्मीदवार के पक्ष में करना चाहिए। वास्तव में मतदान ही वह माध्यम है जिसके द्वारा हम सभी लोकतंत्र के इस महापर्व में सम्मिलित हो सकते है। हम सभी को अवश्य ही मतदान करना चाहिए तथा अपने संबंधीजनों को भी मतदान हेतु जागरुक करना चाहिए।
  इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता,गीत प्रतियोगिता तथा चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा-12 के छात्र अमन ने प्रथम,कक्षा 12 की छात्रा पूजा रानी तथा कक्षा-11 की छात्रा तानिया ने संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान तथा कक्षा-11 की छात्रा रुख्सार ने तृतीय स्थाना प्राप्त किया। गीत प्रतियोगिता में कक्षा-9 की छात्रा सिमरन ने प्रथम स्थान,कक्षा-11 की छात्रा सृष्टि ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा-10 की छात्रा मोनिष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा-12 के छात्र सिद्धार्थ गौतम ने प्रथम स्थान,कक्षा-10 स्मार्ट क्लास के छात्र तुषार ने द्वितीय तथा कक्षा-10 स्मार्ट क्लास के छात्र विनय वर्मा  तथा कक्षा-11 की छात्रा दीपांशी ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  कार्यक्रमों का संचालन अध्यापिका डा.सीमा निगम,नीलिमा वर्मा,रेनू गोयल,विधि,शशि यादव तथा अध्यापक विष्णुदत्त शर्मा,डा.धर्मेंद्र मिश्र ने विशेष योगदान दिया।