एक इलाका हुआ अनसील
हापुड़, सीमन : कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से गुरुवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। मौहल्ला मठमलियान पिलखुवा अनसील किया है।
एक इलाका हुआ अनसील