पारपा संघर्ष में आठ नामजद
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के गांव पारपा में नाली निर्माण को लेकर सोमवार को हुए सशस्त्र संघर्ष में पुलिस ने एक ही परिवार के आठ लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेश,मोनू,सोनू,अमन,पवन,दिनेश, रितेश, कमलेश पर गांव के ही गौरव परिवार पर लाठी,डंडों,सरियों व फर्से आदि से हमला करने का आरोप है। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
पारपा संघर्ष में आठ नामजद