जाति विहीन समाज की स्थापना जरुरी

 जाति विहीन समाज की स्थापना जरुरी
हापुड़, सीमन : जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज ने हापुड़ में कहा कि राजनीति स्वार्थ के लिए नेता समाज को धर्म और जाति में बांटने में लगे है। उन्होंने जाति विहिन समाज की स्थापना की मांग की।
   महामंडलेश्वर हापुड़ में ज्ञानलोक कालोनी में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मदरसों के राष्ट्रीयकरण के साथ-साथ मोलवियों के समान मंदिर के पुजारियों को भी सरकारी कोष से वेतन दिए जाने की मांग की।
    महामंडलेश्वर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए लव जिहाद कानून का समर्थन करते हुए इसे पूरे देश में लागू करने तथा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की।