गिरीश वैश्य कर्मचारी समिति के अध्यक्ष निर्वाचित

 गिरीश वैश्य कर्मचारी समिति के अध्यक्ष निर्वाचित
हापुड़, सीमन : वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति हापुड़ का द्विवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से रविवार को सम्पन्न हुआ,जिसके चुनाव अधिकारी आर.के. गोयल थे। इस चुनाव में निम्र पदाधिकारी चुने गए।
   सर्वश्री गिरीश कुमार अग्रवाल- प्रधान,आर के गुप्ता व विनोद कुमार अग्रवाल-उपप्रधान,राहुल कंसल-सचिव,लच्छी राम कंसल,राजकुमार अग्रवाल,नरेंद्र कुमार गुप्ता व विजेंद्र कुमार गर्ग-उप सचिव,नरेंद्र कुमार गर्ग-कोषाध्यक्ष,मिथलेश कुमार गुप्ता-लेखा निरीक्षक। इसके अतिरिक्त 21 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।