दो महिलाएं शराब बेचती पकड़ी गयी

 दो महिलाएं शराब बेचती पकड़ी गयी

हापुड़, सीमन:जिलाधिकारी  हापुड़ के आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के निर्देशन में रविवार की शाम को सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम हापुड़ द्वारा मय स्टाफ श्री पवन सिंह प्रधान आबकारी सिपाही, श्री नवनीश कुमार आबकारी सिपाही, श्री मनोज कुमार आबकारी सिपाही क्षेत्र दो धौलाना एवं श्री किशन कुमार शर्मा आबकारी सिपाही क्षेत्र धौलाना के साथ मोहल्ला कासमपुरा थाना कोतवाली नगर एवं मोहल्ला भीम नगर थाना हापुड़ देहात में दबिश दी गई।  1- कविता पत्नी रुपेश निवासी मोहल्ला कासमपुरा थाना कोतवाली नगर जिला हापुड़ के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 128 पव्वा  कुल मात्रा 25.60 बल्क लीटर मिस इंडिया ब्रांड देसी शराब फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश बरामद किया गया। 2- सुनीता पत्नी स्वर्गीय जयप्रकाश निवासी मोहल्ला भीम नगर थाना हापुड़ देहात, जिला हापुड़ के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 145 पौव्वा 29 बल्क लीटर मिस इंडिया ब्रांड देसी शराब फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। बाबूगढ़ क्षेत्र की मदिरा की दुकानों की सघन चेकिंग की गई। आबकारी निरीक्षक श्री विकास चौधरी क्षेत्र दो धौलाना ने अपने स्टाफ के साथ व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना पिलखुआ क्षेत्र में मोहल्ला रमपुरा, मोहल्ला रजनीविहर, मोहल्ला अशोक नगर, गालंद गांव व रिलायंस रोड पर संदिग्ध स्थानों पर  दबिश दी गई। पिलखुआ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मदिरा की दुकानों की सघन चेकिंग भी की गई।