कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को याद किया
हापुड़ ,सीमन: कांग्रेसजनों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को उन की प्रतिमा पर एकत्रित होकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी 1951 में, जवाहरलाल नेहरू जी के नेतृत्व में अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के महासचिव नियुक्त किये गये। उन्होंने 1952, 1957 व 1962 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने के लिये बहुत परिश्रम किया था।
शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि शास्त्री जी के शासनकाल में 1965 का भारत पाक युद्ध शुरू हो गया था ,शास्त्री जी ने अप्रत्याशित रूप से हुए इस युद्ध में राष्ट्र को उत्तम नेतृत्व प्रदान किया और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। इसकी कल्पना पाकिस्तान ने कभी सपने में भी नहीं की थी।
पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में निखिल वत्स, सुशील शास्त्री, अमित सैनी, अरुण चौधरी, विक्की शर्मा, जितेंद्र सिंह,अमित शर्मा,शशि बाला,शहर सचिव भरतलाल शर्मा, गौरव गर्ग,तारेश्वर त्यागी,देवेंद्र कुमार,आकाश,अनूप कुमार कर्दम,सचिन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।