बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए
धौलाना, सीमन : विघुत टीम ने गांव पीपलैड़ा में छापा मार कर पांच उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। जेई दीपेश सक्सैना ने आरोपियों के विरुद्ध थाना धौलाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोपी है-बसरा कालोनी के कईयूम,जाकिर कालोनी की संजीदा,मुगल गार्डन की सलमा,जाकिर कालोनी की कौशर जहां,बसरा की भूरी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए