किसानों ने मांगा गन्ने का बकाया

 किसानों ने मांगा गन्ने का बकाया
हापुड़, सीमन: भारतीय किसान यूनियन भानु के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यहां एक प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन  देकर किसानों के गन्ने के बकाया मूल्य का भुगतान कराने की मांग की।
   भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष पवन हुण व राजेंद्र डागर,दीपक अधाना,रुपराम सिंह,रवि भाटी,सुधीर त्यागी आदि किसान आज यहां जिला मुख्यालय पर पहुंचे और बताया कि जनपद हापुड़ के सिम्भावली व ब्रजनाथपुर शुगर मिल की ओर किसानों का करीब 205 करोड़ रुपए गन्ने का बकाया है। इस वर्ष 90 लाख कुंटल गन्ने की खरीद शुगर मिलों द्वारा की जा चुकी है और उसका भुगतान भी नहीं किया गया है। गन्ने का भुगतान न मिलने से किसान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यदि किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो जनपद का किसान 27 जनवरी से शुगर मिलों का घेराव करेगा और अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।