उत्पीड़न पर हापुड़ के उद्यमी खफा

 उत्पीड़न पर हापुड़ के उद्यमी खफा

हापुड़, सीमश: हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ की एक सभा गुरुवार को यहां सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता सुनील जैन ने की तथा संचालन सचिव अमन गुप्ता ने किया।सभा में अधिकारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर उद्यमियों ने रोष व्यक्त किया। उद्यमियों ने बताया कि जीएसटी सचल दस्ता उद्यमियों की गाड़ी को पकड़ कर मोहननगर ले जाते हैं और उनका उत्पीड़न करते हैं व जी एस टी आफिस में भी उद्यमियों का उत्पीड़न कर रहे है। रिटर्न दारिवल करने में दिक़्क़त कर रहे है ।इसकी शिकायत जी एस टी कमिश्नर से की जा चुकी है।

नगरपालिका अधिकारी टैक्स उद्यमी से लेते हैं मगर नाला,नाली की सफाई नहीं कराते व एन जी टी के नाम पर अवैध उगाई करते हैं। 

विद्युत विभाग की अघोषित कटौती व लोड ना बढ़ाना बुनकर का उत्पीड़न, नऐ कनेक्शन लेने में परेशानी, समय पर बिल ना भेजना ,कनेक्शन काटना कुल मिला कर करोना के बाद अधिकारियों  द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न बढ गया है। 

अमन गुप्ता ने कहा कि उद्यमी कोरोना काल में कोरोना से जूझा मगर अब सरकारी अधिकारी उत्पीड़न से जूझ रहा है। ऐसे में केसे उद्योग चलेंगे ।हमने निर्णय लिया है अपने विधायक व सांसद को लेकर जल्दी मुरव्यमन्त्री  से मिलेंगे। उद्यमियों की समस्याओं को ररवा जाऐगा।

बैठक में सुनिल जैन, अमन गुप्ता, ब्रहमान्नद शर्मा, विजय अग्रवाल, राकेश माहेश्वरी सजय सिंहल, सचिन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल अमित मित्तल ,दिपाशु गर्ग,कपिल अग्रवाल ,प्रदीप छावनी वाले ,अनिल गर्ग, वसल सजय गर्ग विशाल गोयल आदि।