बेटियां परिवार की रोशन हैं

 बेटियां परिवार की रोशन हैं

हापुड़, सीमन:लायनेस क्लब हापुड़ सेन्ट्रल के तत्वावधान में यहां शिवपुरी में बेटी पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ '। अध्यक्षता नीरा अग्रवाल ने की तथा संचालन डा आराधना बाजपेई ने किया।

संस्था अध्यक्ष नीरा अग्रवाल ने कहा कि बेटियां माता- पिता की और उनके कार्यों की सबसे ज्यादा परवाह करने वाली होती हैं। आज चिंता का विषय है कि आए दिन भ्रूण हत्या एवम् शोषण जैसे मामले देखने को मिलते हैं।इसके लिए महिलाओं को मजबूत होना पड़ेगा एवम् आवाज उठानी चाहिए।

डा आराधना बाजपेई ने कहा कि एक लड़की समाज के लिए हमेशा आशीर्वाद है।स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि जिस देश में महिलाओं का सम्मान नहीं होता उस देश की कभी प्रगति नहीं हो सकती।बेटियां स्पंदन,धड़कन,एवम् संस्कार हैं।

सचिव दीपशिखा ने कहा कि हमें सामाजिक व्यवस्था में रूढ़िवादी मानसिकता को बदलना होगा। बेटियां समाज का आधार स्तम्भ हैं।आराधना बाजपेई,नीरा अग्रवाल ,दीपशिखा गर्ग,नीता , सुनीता गर्ग,शिखा सिंघल,मिली सिंघल,मंजू बंसल,मधु गर्ग,शिल्पा त्यागी,संतोष गर्ग,सुनीता शर्मा उपस्थित थीं।