किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों को कांग्रेसियों ने दी श्रध्दांजलि

 किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों को कांग्रेसियों ने दी श्रध्दांजलि

हापुड़, सीमन: चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर शुक्रवार युवा कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र हुए, जहां कांग्रेसियों ने किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों को  श्रध्दांजलि दी और किसानों के साथ हो रही कथित ज्यादतियों का विरोध किया। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि चालीस दिनों से ज्यादा किसान भाई काले कानून को वापस लेने के लिये सरकार से विनती कर रहे हैं, परन्तु सरकार उनकी सुनने के बजाय उनको गुमराह करने का प्रयास कर रही है। आज पचास से ज्यादा किसान भाई की शाहदत हो चुकी है परंतु सरकार चुप्पी साधे है। पूर्व पीसीसी सद्स्य सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि सरकार तो हिंदुस्तान में कई आयी गयी परंतु जितनी जिद्दी ये सरकार आयी है कभी उतनी जिद्दी कोई सरकार नहीं आयी कानून पहले भी बनते थे परंतु अगर किसानों को या जनता को उनमें कोई खामी नज़र आती थी तो पूर्व की सरकारें उनको संशोधित करती थी या वापस लेती थीं।श्रध्दांजलि देने वालों में इरफ़ान मेम्बर,राधिका केम,मनोज कौशिक,शहजादा चौधरी ऐडवोकेट,ज्ञानेन्द्र गुप्ता,विकास त्यागी,आकाश त्यागी,वरुण चौधरी,यशपाल ढिल्लों,जलज तेवतिया,गुल्फाम कुरेशी,अमरजीत जंगी,राजकुमार जौहरी,रघुबीर एडवोकेट,गुरविंदर प्रताप,निसार खान,जावेद,सचिन गोस्वामी,गौरव त्यागी,आलोक शर्मा,निसार खान,खुशनूद खान,फिरोज खान, सलमान राणा आदि उपस्थितथे।