एनएमसीजी व पर्यटन विभाग करेंगे पुष्पावती पूठ में घाट निर्माण

एनएमसीजी व पर्यटन विभाग करेंगे पुष्पावती पूठ में घाट निर्माण 

गढ़मुक्तेश्वर, सीमन:जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के पुष्पावती पूठ में बनने वाले घाट व वहां के ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में सौंदर्यीकरण के कार्य को मंगलवार को एनएमसीजी के डिप्टी डायरेक्टर ओम प्रकाश शर्मा व प्रतिमा मारवाह तथा पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अंजू चौधरी के साथ नीति आयोग के अधिकारी गोपाल दत्त व लोक भारती के प्रांत संयोजक भारत भूषण गर्ग ने होने वाले निर्माण  की कार्य योजना को  अंतिम रूप दिया गया।

  एडवोकेट भारत भूषण गर्ग ने बताया कि इस घाट का समग्र विकास हो ऐसी माननीय प्रधानमंत्री जी की भी इच्छा है जिस को मूर्त रूप देने के लिए मान्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार जी के दिशा निर्देशन में रूपरेखा बनाई गई थी जिसके अंतिम चरण में आज इस टीम ने दौरा किया है। होने वाले कार्यों के लिए पैसा रिलीज हो चुका है । सभी प्रकार की योजनाएं बन चुकी हैं आज किस स्थान पर क्या-क्या चीज हो इसकी अंतिम तैयारियां की गई। महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, गार्ड रूम, कार पार्किंग, सीसी रोड ,हर्बल पार्क, प्राचीन ऐतिहासिक गुंबदों का सौंदर्य करण,सोलर लाइट सहित सभी चीजों को शामिल किया गया है। एनएमसीजी के डिप्टी डायरेक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी ने बताया कि यह घाट बहुत ही सुंदर स्वरूप में बनाया जाएगा। जिसकी ड्राइंग शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी शीघ्र ही कार्य का शिलान्यास किया जाएगा ।

   क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी ने बताया कि यहां की सुंदरता में कोई कमी शेष ना रह जाए इसीलिए आज लोकभारती की टीम के साथ दौरा किया गया है सभी चीजों को इसमें सम्मिलित किया गया है श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए यहां पर बैठने के लिए बेंच ,चेंजिंग रूम ,बायो टॉयलेट्स, सोलर लाइट्स ,टैक्सी स्टैंड तथा एक पार्क की भी रूपरेखा तैयार की गई है जिस पर शीघ्र ही काम प्रारंभ हो जायेगा। एनएमसीजी की अधिकारी प्रतिमा मारवाह जी ने बताया कि इस घाट का निर्माण बूढ़ी गंगा में गंगा को मिलाकर किया जा रहा है यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दोनों धाराओं के बीच स्नान करने का अवसर प्राप्त होगा घाट को पिछले 10 वर्षों के जलधारा को ध्यान में रखते हुए निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने लोकभारती कार्यकर्ताओं की मांग पर गंगा प्लेटफार्म को भी डीपीआर में शामिल करने की जानकारी दी।इस अवसर पर लोक भारती के संच प्रमुख मूलचंद आर्य ,जिला प्राकृतिक कृषि प्रमुख सूबेदार जगदीश सिंह चौहान, विनोद कुमार ,महेश केवट, प्रधानाचार्य राजीव कुमार ,दिनेश आचार्य,हर्ष कुमार,कांति केवट सहित  ग्रामीण उपस्थित रहे।