युवा वैश्य महासम्मेलन की नयी कमेटी गठित
हापुड़,सीमन : उ०प्र०युवा वैश्य महासम्मेलन,जनपद हापुड़ की एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें पदाधिकारियों की नई टीम का गठन निम्न प्रकार किया गया।
संरक्षक -संजय अग्रवाल(व्यापारी नेता)
जिलाअध्यक्ष - सचिन गोयल ( सर्राफ)
उपाध्यक्ष-मोहित अग्रवाल,
उपाध्यक्ष-अभिषेक गोयल( शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी)
महामंत्री -अनुज गोयल ( लकड़ी वाले)
मंत्री -सुमित कंसल ( पक्का बाग़)
मंत्री -कुबेर गोयल,संग़ठन मंत्री- हेमन्त मित्तल ( गांधी गंज)कोषाध्यक्ष - मुदित बंसल( भगवती गंज),ऑडीटर-अनुज गर्ग ( पूर्व सभासद)
कार्यकरिणी सदस्यों में मुदित बंसल( गणपति आयल), गौरव अग्रवाल( D.S),करुण कंसल,राहुल बंसल सदस्य बनाये गये।