हापुड़ के होनहार ने मेरठ में मौत को गले लगाया

 हापुड़ के होनहार ने मेरठ में मौत को गले लगाया
हापुड़, सीमन : हापुड़ के एक कपड़ा व्यापारी के बेटे ने मेरठ के एक होटल में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बेटे की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मचा है।
    हापुड़ की श्री नगर कालोनी के कपड़ व्यापारी कमल दीवान का इकलौता बेटा उज्जवल दीवान एक कम्पनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था। मंगलवार को वह जरुरी कार्य से मेरठ गया था और मेरठ में गढ़ रोड के एक होटल हारमनी में ही रुक गया। गुरुवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी और उज्जवल दीवान का शव पंखे से लटका हुआ पाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।