किराना व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पकड़ी गई कर चोरी

 किराना व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पकड़ी गई कर चोरी
गढ़मुक्तेश्वर, सीमन : उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग ने जनपद हापुड़ में वाणिज्य कर की चोरी करने वालों के ठिकानों पर छापा मार अभियान चलाया हुआ है। हापुड़ के एक टिम्बर व्यापारी के यहां छापामारी के बाद गढ़मुक्तेश्वर के किराना व्यापारी सुनील कंसल के प्रतिष्ठान पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापामारी की और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी पकड़ी गई।
   वाणिज्य कर के  डिप्टी कमिश्रर रमेश कुमार ने बताया कि एक सूचना पर किराना व्यापारी सुनील कंसल के प्रतिष्ठान पर छापामारी की थी। प्रतिष्ठान के प्रपत्रों को कब्जे में लेकर जांच की गई और टैक्स की चोरी पकड़ी गई। व्यापारी ने 77 हजार रुपए जमा कराए।
  बता दें कि इससे पूर्व हापुड़ के टिम्बर व्यापारी गर्वेश कुमार के यहां छापामारी कर साढ़े तीन करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई,जिसकी अभी जांच जारी है।