नेता जी सुभाष चंद्र बोस को याद किया
हापुड़, सीमन:राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला हापुड़ के तत्वावधान में में नगर पालिका स्थित शहीद स्तंभ पर शनिवार को पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की125 वी जयंती पराक्रम दिवस के रुप में मनाई और नेताजी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा कि दिल्ली में इण्डिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा स्थापित होनी चाहिये ताकि युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारीयो ने उपजिला अधिकारी सत्यप्रकाश को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टीपी त्यागी द्वारा लिखित पुस्तिका आज मेरे देश को सुभाष चाहिये पुस्तिका भेंट कर पटका पहनाकर शाल उढाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, श्याम वर्मा, हरिराज त्यागी, देवेन्द्र कुमार भूरे, सतवीर प्रधान, ताराचंद जाटव, संजीव (मोटे), मोनू यादव, अजय प्राची खुल्लर, पूनम अनिता त्यागी संगीता चौधरी ,मानवी व दिवाकर त्यागी आदि उपस्थित रहे।