मंदिर निर्माण हेतु जागरण अभियान जारी
बहादुरगढ़(हापुड़), सीमन:श्री राम मंदिर निर्माण के हेतु निधि समर्पण जनजागरण अभियान जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में जारी है।
इस अभियान के तहत धन संग्रह हेतु जागरूकता अभियान के लिए जागरूकता रैली गुरुवार को बहादुरगढ़ में निकाली गयी जिसकी अगुवाई विधायक कमल मलिक व भारत भूषण गर्ग ने की। आज सैकड़ों मोटरसाइकिल का काफिला क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घुमा जो बहादुरगढ़ से प्रारंभ होकर बच्चा अब बहादुरगढ़ के बाजार से होता हुआ बच्चा ना लहरा आलमनगर बसवाड़ा मोहम्मदपुर बलवाड़ा आदि गांव से होता हुआ बहादुरगढ़ जाकर समाप्त हुआ।रैली का स्वागत लोगों ने पुष्प वर्षा कर के अनेकों स्थानों पर किया।