सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साईसेस, हापुड़ में होगा आधुनिक लेजर मशीनों से इलाज
हापुड़, सीमन समीप के गांव अनवरपुर में स्थित सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साईसेस में मरीजों के लिए अब और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। सम्भवतया ये बेहतर सुविधाएं आस-पास क्षेत्र में नहीं है।
सरस्वती इंस्ट्ीटयूट आफ मेडिकल साईसेस, अनवरपुर जिला हापुड़ की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती राम्या रामाचंद्रन,प्रधानाचार्य डा.आर पी पुरोहित एवं चिकित्सा अधीक्षक डा.ऐ के पांडेय ने बताया कि सरस्वती मेडिकल कालेज में आधुनिक मशीनों के आने से सरस्वती मेडिकल कालेज में इलाज के लिए मरीजों को पहले से बेहतर सेवाएं मिलेंगी। सरस्वती मेडिकल कालेज में आंखों से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ त्वचा से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए आधुनिक लेजर मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। बताते हैं कि हापुड़ के 50 किलोमीटर के आसपास के क्षेत्र में ऐसी मशीनें अभी तक नहीं है जैसी मशीनें सरस्वती मेडिकल कालेज में है। डाक्टरों का दावा है कि ये मशीनें बड़ी ही आधुनिक मशीनें है। इन लेजर मशीनों द्वारा मरीजों में आंखों से जुड़ी व त्वचा से जुड़ी अंदरुनी बीमारियों का आसानी से पता चल जाएगा।
सरस्वती मेडिकल में तीन तरह की लेजर मशीन हैं जोकि आसपास के अस्पताल या किसी भी मेडिकल कालेज में नहीं है,जैसे कि डायट लेजर-जिसका प्रयोग शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए किया जाता है।
इसी के साथ यूटी लेजर जिसके द्वारा मुहासे के निशान मुहासे के गड्ढे व किसी भी तरह के चोट के निशानों को साफ करने में किया जाता है। इसी के साथ ही फोटो थेरेपी मशीन के इस्तेमाल से सफेद दाग को हटाने में किया जाता है।
मोतियाबिंद के आपरेशन के बाद जो आंखों पर झिल्ली आ जाती है,इन मशीनों द्वारा मरीज की आंखों की इस दिक्कत से मात्र 2 मिनट में लेजर मशीनों द्वारा झिल्ली को हटा कर फायदा पहुंच जाता है। इन मशीनों द्वारा आंखों के पहले परदे से लेकर आखरी परदे तक की समस्या का आसानी से पता चल जाता है। साथ ही त्वचा में होने वाली परेशानी से इन लेजर मशीनों द्वारा निजात पाना बेहद आसान होगा। सरस्वती मेडिकल कालेज मरीजों को अच्छी और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है।
सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साईसेस, हापुड़ में होगा आधुनिक लेजर मशीनों से इलाज