आवारा कुत्तों से लोग परेशान
हापुड़, सीमन: बंदरों और कुत्तों के आतंक से हापुड़ शहरवासी परेशान है। नगर पालिका बंदरों व कुत्तों को पकड़वाती भी है,फिर भी इनका आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
बंदर व आवारा कुत्तों का झुंड लोगों पर हमला करने से भी नहीं चूकता है। कुत्ते तो मुंह में गंदगी, मरे हुए चूहे लेकर घूमते है और कहीं भी शौच व लघुशंका कर देते है जिससे गंदगी को बढ़ावा मिलता है और रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
नगर के वार्ड-14 के न्यू प्रेमपुरा के लोगों ने सोमवार को चेयरमैन से भेंट कर आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की। पत्र पर अरविंद कुमार,पारुल गर्ग,विपिन अग्रवाल,रजनी,अनुज त्यागी आदि के हस्ताक्षर है।
आवारा कुत्तों से लोग परेशान