नकली शराब पकडऩे पर हापुड़ एसओजी पुरस्कृत
हापुड़, सीमन : हापुड़ की पुलिस एसओजी टीम-सी द्वारा नोएडा व अनुपशहर पुलिस के सहयोग से गत दो दिनों में छापेमारी करके भारी मात्रा में शराब बरामद करने तथा नकली शराब व तस्करी की शराब के धंधे में लिप्त पांच आरोपियों को दबोचने वाली पुलिस टीम को हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 25 हजार रुपए नकद तथा प्रशस्त्रि पत्र का पुरस्कार देने की घोषणा की।
पुलिस ने बताया कि हापुड़ की पुलिस एसओजी टीम-सी ने जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के गांव अनिवास मार्ग पर स्थित एक धर्मशाला के एक बंद कमरे पर छापा मारकर विमल राघव को गिरफ्तार कर लिया और भारी मात्रा में नकली शराब,उपकरण,रैपर आदि बरामद किए है। इसके साथ ही नोएडा पुलिस के सहयोग से नोएडा के सिगमा-4 की एक कोठी नकली शराब का ठिकाना पकड़ा और चार आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कालोनियों में बंद पड़े मकानों को किराए पर लेकर उसमें नकली शराब रसायन,यूरिया तथा एसेंस मिलाकर तैयार करते है। आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में शराब सप्लाई करते है। यह शराब ठेके पर बेची जाने की बात आरोपियों ने कबूल की है।
पुलिस अधीक्षक ने हापुड़ एसओजी टीम-सी को 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।
नकली शराब पकडऩे पर हापुड़ एसओजी पुरस्कृत