मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण हेतु लोग आगे आए
हापुड़, सीमन : अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान दिन पर दिन जोर पकड़ता जा रहा है और दानदाता बड़े ही आदर और सम्मान के साथ स्वयं तो निधि समर्पित कर ही रहे हैं,साथ ही जन-जागरण अभियान चलाकर अन्य को भी प्रेरित कर रहे हैं।
निधि समर्पण अभियान में जुटे विहिप,बजरंग,विद्यार्थी परिषद,भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की टोलियां भोर होते ही शहर और गांवों की गली-गली, मौहल्ले-मौहल्ले निकल पड़ती है। टोली द्वारा जय श्री राम उद्घोष की ध्वनि जब मुंह से निकलती है,तो पुरुष,महिलाएं व बालिकाएं घरों से निकल कर बाहर आ जाती है। महिलाएं टोली में शामिल कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत करती हैं और फिर स्वेच्छा से मंदिर निर्माण विधि समर्पित करती है।
श्रीराम लीला समिति हापुड़ द्वारा 51 हजार रुपए का चैक देकर इस अभियान का श्री गणेश किया गया और अब यह कारवां बढ़ता ही जा रहा है।
मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण हेतु लोग आगे आए