चालाक चोर को लोगों ने दबोचा
हापुड़, सीमन : स्थानीय मौहल्ला रामगढ़ी में बुधवार की भोर एक ऐसे चोर को धर दबोचा,जो लोहे का सामान,टायर आदि चोरी कर ले उड़ता था। आरोपी के कब्जे से एक रिक्शा में लोहे का सामान लदा हुआ बरामद किया है। लोगों ने आरोपी को हापुड़ पुलिस को सौंप दिया। आरोपी ने स्वयं को रामलीला मैदान का रहने वाला बताया है।
रामलीला मैदान हापुड़ के रहने इस आरोपी के पास एक ठेला है जिस पर उसने,लोगों को झांसा देने के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ लिखा रखा है,वह ठेला लेकर इधर-उधर गली-मौहल्लों में घूमता और मौका लगते ही वह लोहा व अन्य सामान ले उड़ता। बुधवार की सुबह रामगढ़ी चौक पर लोगों के हत्थे चढ़ गया।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह चोरी का माल हापुड़ के एक कबाड़ी को बेचता है।
चालाक चोर को लोगों ने दबोचा