प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने सीएचसी का किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने सफाई व्यवस्था पर थोड़ा नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर जनपद हापुड़ में चल रही तैयारियों से वह संतुष्ट है। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। यह टीकाकरण 16 जनवरी से शुरु होगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण चार चरणों में होगा। प्रथम चरण में जनपद के 7152 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। दूसरे चरण में फंट लाइन वर्कर होंगे जिनमें राजस्व,नगर पालिका व पुलिस कर्मी शामिल है। तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को टीका लगाया जाएगा। गम्भीर बीमारी में कैंसर,शुगर हाई ब्लड प्रेशर,किडनी व लीवर के मरीज शामिल है। चौथे चरण में अन्य सभी लोग शामिल है। टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन जरुरी है।
28 दिनों के अंतराल पर दूसरी डोज लगवाना जरुरी है,तभी व्यक्ति कोरोना से सुरक्षित माना जाएगा।
प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने सीएचसी का किया निरीक्षण