ट्रैफिक रुल पालन करने का संदेश दिया

 ट्रैफिक रुल पालन करने का संदेश दिया
हापुड़, सीमन : 72 वें गणतंत्र दिवस पर इंडियन यूथ आइडेंटीडी ट्रस्ट हापुड़ के कार्यकर्ताओं ने तहसील चौपला हापुड़ पर एक अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण व ट्रैफिक पालन करने का संदेश दिया।
    संस्था के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए थे जिनपर पर्यावरण संरक्षण व ट्रैफिक रुल  पालन करने के संदेश लिखे थे।  
  संस्था के कार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों को समझाया कि ट्रैफिक रुल का पालन करने में ही सभी की भलाई है। आप पुलिस से बहस कर सकते है,यमराज से नहीं।
   संस्था के अध्यक्ष अब्दुल कादिर ने कहा कि यदि सभी मिलजुल कर नियमों का पालन करें तो सड़क हादसों पर काबू व देश को प्रदुषण मुक्त बनाया जा सकता है। इस मौके पर मौहम्मद इकराम,इदरीश ,सुहैल,रवि कुमार,विकास दयाल आदि उपस्थित थे।