भाजपा नेताओं ने कम्बल वितरित किए
हापुड़, सीमन: विधानसभा कार्यालय हापुड़ पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती , क्षेत्रीय महामन्त्री डा. विकास अग्रवाल, राजसुंदर तेवतिया ज़िला उपाध्यक्ष ने शनिवार को जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किये।इस मौक पर सांसद ने कहा कि किसान आंदोलन का हल जल्दी निकलने वाला है।केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही हैं।विपक्षी दल किसानों को बरगलाने में लगे हैं। इस अवसर पर अनेक भाजपाई उपस्थित थे।