शराब माफियों से सांठगांठ पर दरोगा गिरफ्तार
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश यादव को निलम्बित कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी दरोगा बृजेश यादव पर शराब माफियों को कैमिकल बेचने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला-दरअसल,पांच जनवरी-2019 को जनपद गाजियाबाद पुलिस के इनपुट पर हापुड़ आबकारी और धौलाना पुलिस की टीम ने पंजाब से तस्करी कर लाया गया 24 हजार लीटर इथाइल एल्कोहल यूपीएसआईडीसी क्षेत्र स्थित एक गोदाम से बरामद किया था। मौके से 120 प्लास्टिक के ड्रम जिनमें करीब 24 हजार लीटर इथाइल एल्कोहल बरामद किया गया था। आरोप है कि यूपीएसआइडीसी चौकी पर तैनात दरोगा ब्रिजेश यादव ने इथाइल एल्कोहल के आठ ड्रमों को गांव खिचरा निवासी इरफान व आसिफ राणा के साथ मिलकर शराब माफियाओं को बेच दिया।
ऐसे भेद खुला-मंगलवार को मेरठ की मवाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जहरीली शराब के साथ मेरठ के गांव जघेड़ी के एक पिकअप के साथ आरोपी इरफान और आफिस को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि उन्हें ताबिल के द्वारा यह कैमिकल धौलाना एपीएसआईडीसी चौकी से दिलावाया गया था। मेरठ पुलिस ने इस मामले में छानबीन की तो चौकी इंचार्ज की मिलीभगत का खुलासा हुआ।
किस धारा में मुकद्दमा दर्ज-पुलिस ने यह मानते हुए कि दरोगा बृजेश यादव की करतूत से छवि धूमिल हुई है भादवि की धारा 409 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया है।
जांच के आदेश-पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने दरोगा की हरकतों की जांच के आदेश दिए है और यह जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा को सौंपी गई है। जांच एक सप्ताह में पूरी कर पुलिस अधीक्षक को सौंपनी है।
शराब माफियों से सांठगांठ पर दरोगा गिरफ्ता