कृषि बिल किसान हितेषी है

 कृषि बिल किसान हितेषी है
हापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश के केबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को यहां कहा कि तीन नए कृषि कानून किसानों के हित में है और केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक बिंदु पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
   प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही हापुड़ के चौधरी ताराचंद कालेज की 50वीं स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि पद से नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों की हर समस्या के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार तैयार है। विपक्षी दल स्वार्थ वश किसानों को बरगला रहे हंै। उन्होंने  भाजपा कार्यकर्ताओं ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक जुटता के साथ फतह करने का आह्वान किया। उन्होंने नगर के समाज सेवी चौधरी ताराचंद त्यागी व चंद्रमणी त्यागी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। समारोह में उपस्थित अतिथियों भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल,विधायक विजय पाल व सतवीर त्यागी आदि ने शिक्षा विदों की प्रतिमाओं पर माल्यर्पण कर अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।