गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के एक गांव में एक युवती के साथ हुए गैंग रेप के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर गांव समाना के एक युवक एक युवती से दोस्ती गांठ ली और 29 नवम्बर को बुलाकर उसने व उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने चोरी-छिपे अश£ील वीडियो बना ली। सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की हरकत के कारण युवती की शादी टूट गई।
पुलिस ने गांव समाना के गैंगरेप के आरोपी हैप्पी,सौरभ व विशाल को गिरफ्तार कर लिया और युवती को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा है। नामजद आरोपी अमित व एक अन्य फरार है।
Nazeer (Hapur) Today's offer : Buy 1 Get 1 Free*