आप का जन संवाद गांवों तक पहुंचा
हापुड़, सीमन:आम आदमी पार्टी द्वारा चलाये जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जिला प्रवक्ता एडवोकेट ऋषिपाल सैनी के नेतृत्व में हापुड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चितौली,हाफिजपुर उबारपुर,आदि में पार्टी कार्यकर्ताओ ने ,नुक्कड सभाएं कर आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराया, जिससे प्रभावित होकर बडी तादाद में दूसरे दलों के लोगों और समर्थकों ने पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त कर पार्टी की टोपी पहनकर पार्टी से जुडने का काम किया। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता एडवोकेट ऋषिपाल सैनी ने पार्टी की दिल्ली की ईमानदार केजरीवाल सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ से लोगों को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2022 में पार्टी की सरकार बनने पर मुफ्त बिजली,पढाई,ईलाज दिल्ली की तरह,मुफ्त सभी को दिलाया जायेगा।जिला सचिव जोगेन्द्र दास ने कहा कि इस कठिन समय में दिल्ली के लोगों को जीवन के लिये जरूरी सहुलियतें मुफ्त में मुहैय्या कराकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार लोगों को सीधे आर्थिक मदद पहुंचा रही है । इस अवसर पर सरिता गुप्ता, अतुल, मुकेश प्रेमी,मनोज भारद्वाज ,हीरालाल जैनवाल, मयंकसोलंकि,राहुल.शर्मा , सुबोध शर्मा आदि थे।