विकास कार्यों की हुई समीक्षा
हापुड़, सीमन: हापुड़ कलैक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अदिति सिंह , मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह व जनपद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी। मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना निराश्रित गोवंश संरक्षण की वृहद समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्राम नंदपुर में संचालित गौशाला में गार्ड वायर मजबूती से लगवाए जिससे तेज हवाएं चलने पर भी ना गिरे। ग्राम मलकपुर में छुट्टे गोवंश की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि निराश्रित गोवंशों को जनपद में संचालित गौशाला में संरक्षित करने की प्रक्रिया में प्रगति लाएं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि पशु संरक्षण को इस सप्ताह अंतिम रूप दें। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी पाई जा रही है। जनपद का जिला अस्पताल ,कलेक्ट्रेट , सीएचसी व ट्रामा सेंटर की गुणवत्ता अच्छी नहीं पाई गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की फोटो व पत्र एमडी को प्रेषित किये जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि नवनिर्मित पंचायत भवनों की जांच रिपोर्ट आज शाम तक मेरे समक्ष प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा , अग्रणी बैंक शाखा प्रबंधक व अधिशासी अधिकारियों नगर पालिकाओं को निर्देश दिए कि सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द बैंकर्स के साथ बैठक करके शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में लंबित लोन से संबंधित पत्रावली व आवेदनों का निरीक्षण करते हुए उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा जो आवेदन निरस्त हुए हैं किन कारणों से निरस्त किए गए हैं उसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु नए लाभार्थियों को चयनित करने हेतु भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने कहा कि जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों व स्कूल , कॉलेजों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित होना चाहिए तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना अनवरपुर में सभी विभागों के अधिकारी अपने से संबंधित कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। बैठक में जिलाधिकारी महोदय को जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले को लक्ष्य शासन द्वारा आवंटित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। शासन की महत्वपूर्ण योजना कन्या सुमंगला योजना की धीमी गति पर जिला अधिकारी गंभीर दिखी। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व प्रोबेशन अधिकारी के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु कार्य योजना बनाई जाए और बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालय वार सूची भेजें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जनपद के सीएचसी , पीएचसी केंद्रों पर जन्मी नवजात बच्चियों की सूची भी प्रस्तुत की जाए। सहायक श्रम आयुक्त ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 2130 श्रमिकों का पंजीकरण कराया जा चुका है और भट्टा मजदूरों का कैंप लगाकर पंजीकरण किए जा रहे हैं तथा प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों के 158 पंजीकरण किए जा चुके हैं। श्रमिक मानधन योजना के अंतर्गत 207 श्रमिक पंजीकृत हुए हैं। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना व मुख्यमंत्री रोजगार योजना में शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में जनपद के समस्त अधिकारियों से कहा कि यदि किसी भी विभाग का कार्य तहसील स्तर से लंबित है तो उसकी जानकारी मुझे उपलब्ध कराई जाए ताकि संबंधित उप जिलाधिकारियों से वार्ता कर कार्य का निस्तारण कराया जा सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा,समस्त खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।