आद्र भूमि व्यक्ति की प्राण रेखा है
गढ़मुक्तेश्वर, सीमन: पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा हापुड़ जनपद के रामसर साइट में सोमवार को बर्ड फेस्टिवल एवं वर्ल्ड वेटलैंड दिवस का आयोजन किया गया।
रामसर साइट के प्रारंभ स्थल बृजघाट वन प्रभाग में सुबह भागीरथी इंटर कॉलेज ,राजकीय इंटर कॉलेज तथा महाराजा अग्रसेन सरस्वती शिशु मंदिर की छात्र और छात्राएं एकत्रित हुए। छात्र छात्राओं को बर्ड फेस्टिवल के अंतर्गत गंगा के तट पर ले जाकर पक्षियों के बारे में विस्तार से बताया गया। उसके पश्चात नाव के द्वारा टापू पर ले जाकर उनको साइबेरियन पक्षियों के बारे में बताते हुए पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने कहा कि यह साइबेरियन पक्षी हजारों किलोमीटर की यात्रा तय करके बृजघाट गंगा भूमि पर आते हैं अतः यह हमारे मेहमान है और मेहमान के लिए जिस प्रकार हम पलक पावडे बिछा देने कि हमारी संस्कृति है उसी का हमको परिचय देना चाहिए। हमको पक्षियों से प्रेम करना चाहिए। आज प्रदूषण के कारण पक्षी हमसे दूर होते जा रहे हैं जिस कारण हम बीमारियों में घिरते जा रहे हैं इसके पश्चात बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर कमल सिंह मलिक ने सभी उपस्थित जनों से आव्हान किया की जल है तो कल है अतः हम सब जल की पवित्रता को बनाए रखने में योगदान दें। हम सब का यह परम सौभाग्य है कि हम सब मां गंगा की गोद में पैदा हुए हैं। अतः हम सब का यह कर्तव्य भी है कि गंगा को हम मैला ढोने का वाहन ना बना दे। इसके पश्चात सभी विद्यार्थी व सामाजिक कार्यकर्ता कोटला वेटलैंड पर पहुंचे जहां उन्होंने इसका बारीकी से अध्ययन किया कोटला वेटलैंड लगभग 16 हेक्टेयर में फैली हुई एक विस्तृत झील है जहां पक्षियों की अनेकानेक प्रजातियां विद्यमान रहती हैं वन दरोगा अनुज जोशी ने वेटलैंड डे के विषय में बताते हुए कहा कि हमारा यह रामसर वेटलैंड लगभग 16 हजार हेक्टेयर में फैला हुआ है यह अनेकानेक पक्षियों व जीव जंतुओं का रैन बसेरा होता है ।गंगा विचार मंच के जिला संयोजक महेश जयंत जी ने सभी बच्चों से आह्वान किया कि जलचर भी हमारे मित्र हैं अतः इन की सुरक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम का संचालन लोक भारती के प्रांत संयोजक व पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने किया। इस अवसर पर रेंजर गढ़मुक्तेश्वर मोहन सिंह बिष्ट गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित मूलचंद आर्य जिला प्राकृतिक कृषि प्रमुख सूबेदार जगदीश सिंह चौहान डिप्टी रेंजर अरुण शर्मा प्रधानाचार्य रामपाल सिंह चौहान नीतू सिंह कृष्ण पाल सिंह विनोद चौधरी डिप्टी रेंजर अरुण शर्मा वनरक्षक गौरव गर्ग राहुल सिंह कर्म राज सिंह भूपेंद्र चौधरी नर्सरी से कपिल कुमार उपस्थित रहे।