शराब की धंधेबाज महिला पर मुकदमा
हापुड़, सीमन: आबकारी टीम ने बुधवार को विशेष अभियान के अन्तर्गत आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी ने स्टाफ के साथ गाँव चकलठीरा, चक की मडैया,शेरा किशना की मडैया व काकाठेर की मडैया आदि गाँवो में शराब के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी।दबिश के दौरान सूरजो पत्नी रघुवर निवासी शेरा किशना की मडैया से एक कैन में लगभग 20लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया तथा चक की मडैया के जंगल से एक कैन में लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लगभग 1000 किग्रा लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर आबकारी अधिनियमों की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।मदिरा की रोकथाम हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।