राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने चलाया जागरूकता अभियान

 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने चलाया जागरूकता अभियान

हापुड़, सीमन: रामस्वरुप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अच्छेजा में बुधवार  एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ सुदर्शन त्यागी, डॉ सुबोध शर्मा,डा लक्ष्मण गौतम,डा.रितु सिंह के दिशा निर्देशन में हुआ। समापन कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया गया। समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० रेनू बाला, प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, उप मंत्री अमित अग्रवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रेनू बाला ने कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वयंसेवियों को विशेष शिविर के दौरान किए गए श्रमदान कार्य, जन जागरुकता कार्य, सर्वे कार्य तथा विभिन्न बौद्धिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी एवं कहा कि स्वयंसेवक इस शिविर के माध्यम से समाज में एकजुट होकर सक्रिय योगदान देंगे।  प्रभात अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र सेवा का कार्यक्रम है।अमित अग्रवाल ने कहा कि जब भी किसी प्रकार आपदा देश पर पड़ती है तब राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा बढ -चढ कर स्वयंसेवा की जाती है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं निशा, प्राची, खुशी बंसल, सोनम, बिंदु, प्रिया, रिंकल पंवार, पायल, माधुरी, अनम, कोमल, आशीष, इतीश, मनीष, विक्रम, विनय, मनीष, आंचल, आरती गौतम, गगन कुमार, प्रीति, मौ0 सोहेल को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डा0 राहुल कुमार, डॉ0 सीमा अग्रवाल, प्रशांत चौधरी, आसमां त्यागी, नवनीत त्यागी,धर्मेंद्र कुमार,नरेश कुमार,मुकेश शर्मा, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।